लखनऊ। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि प्रदेश सरकार सीवर टैंक सफाई करने वाले सभी कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान को लेकर गंभीर है। सफाईकर्मियों की पहचान करने के लिए व्यापक स्तर पर सर्वे करवा रही है। पहचान निर्धारित कर सभी कर्मियों का चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित कराया जाएगा। सेफ्टी किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्हें आयुष्मान कार्ड भी दिया जाएगा।
- कक्षा 1 की अद्भुत ज्योति: यह है कक्षा एक की छात्रा “ज्योति” आइए देखते हैं इसकी कुछ विशेषताएं
- अजीत कुमार बने बरेली के नये डीआईओएस
- दिनांक 24 – 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने के संबंध में
- SBI ALERT – PUBLIC CAUTION NOTICE
- मौसम अपडेट : पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई से मौमस मारेगा पलटी, 38 जिलों में वज्रपात की चेतावनी; कंपाएंगी हवाएं
समाज कल्याण मंत्री मंगलवार को केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में हिस्सा ले रहे थे। इसमें सीवर और सैप्टिक टैंको की सफाई के दौरान होने वाली मौतों को रोकने के लिए सुरक्षा को पुख्ता किए जाने के निर्देश दिए गए। असीम अरुण ने बताया कि बैठक में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार योगिता स्वरूप ने कहा कि नमस्ते योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में नोडल अधिकारी बनाए जाएं, जो नियमित रूप से इस योजना की प्रगति की समीक्षा करें। ब्यूरो