लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएनएम और उपकेंद्र की प्रतिदिन फोटोयुक्त हाजिरी के मामले में आदेश बदल गया है। सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशक ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। अब पोर्टल पर सिर्फ एक बार एएनएम के साथ सब सेंटर की फोटो अपलोड करनी है।
- शिक्षक सेवा सुरक्षा : धारा 21 की बहाली दिशा में एक कदम और
- एक और निलम्बन बता रहा है कि शिक्षकों में भय पैदा करने की कोशिश में सरकार की खामोशी भी शामिल है ।सरकार धारा 21 की बहाली के आश्वाशन से आगे बढ़कर कार्यवाही करें
- AGANWADI STATIONERY: स्टेशनरी आइटम्स कॉलोकेटेड आंगनवाड़ी सेंटर
- शीर्ष नौकरशाही में बदलाव, विनीत जोशी बने उच्च शिक्षा सचिव
- 95 आईएएस अफसरों का प्रमोशन ➡️ 23 आईएएस को मिला सलेक्शन ग्रेड , देखें
परिवार कल्याण महानिदेशालय की ओर से नौ अक्तूबर को आदेश दिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एएनएम अपने सेंटर पर पहुंचते ही फोटो अपलोड करेंगी। वे सेंटर पर पहुंचने के बाद एक फोटो बाहर से और एक अंदर से मोबाइल से खीचेंगी और उसे यूपीकेएसके पोर्टल पर अपलोड करेंगी। यह फोटो प्रतिदिन अपलोड करनी होगी।
इस आदेश के जारी होने के बाद मातृ एवं शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया था। ऐसे में सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशक ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि सब सेंटर की एएनएम के साथ दो फोटोग्राफ यूपीकेएसके पोर्टल पर अपलोड करनी है। ऐसे में कर्मचारी संघ ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी है।