लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एनएनएम और उपकेंद्र की प्रतिदिन फोटोयुक्त हाजिरी के मामले में आदेश बदल गया है। सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशक ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। अब पोर्टल पर सिर्फ एक बार एएनएम के साथ सब सेंटर की फोटो अपलोड करनी है।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
परिवार कल्याण महानिदेशालय की ओर से नौ अक्तूबर को आदेश दिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी एएनएम अपने सेंटर पर पहुंचते ही फोटो अपलोड करेंगी। वे सेंटर पर पहुंचने के बाद एक फोटो बाहर से और एक अंदर से मोबाइल से खीचेंगी और उसे यूपीकेएसके पोर्टल पर अपलोड करेंगी। यह फोटो प्रतिदिन अपलोड करनी होगी।
इस आदेश के जारी होने के बाद मातृ एवं शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ ने आंदोलन का एलान कर दिया था। ऐसे में सोमवार को परिवार कल्याण महानिदेशक ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि सब सेंटर की एएनएम के साथ दो फोटोग्राफ यूपीकेएसके पोर्टल पर अपलोड करनी है। ऐसे में कर्मचारी संघ ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी है।