लखनऊ, लेखा कार्यालय से दूसरे जिलों से तबादले में आए करीब 60 शिक्षकों और अन्य 35 स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन के बिल पारित न किये जाने पर शिक्षक संघ ने ऐतराज जताया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्रा ने दो दिन में भुगतान न होने पर 19 अक्टूबर को शिक्षक संघ शिक्षा भवन पर प्रदर्शन करेगा।
बुधवार को जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, संघर्ष समिति के संयोजक इनायतउल्लाह खां आदि ने डीआईओएस राकेश कुमार व लेखाधिकारी प्रदीप कुमार से वार्ता के साथ ही ज्ञापन दिया। अधिकारियों ने शिक्षकों के वेतन भुगतान का आश्वासन दिया।
- शादी कार्ड में ‘सपरिवार’ की जगह लिख दी गजब बात, पढ़ने वाले नहीं रोक पा रहे हंसी
- Post Office Scheme: सिर्फ 2 साल में मिलेंगे ₹2,32,044 रुपये इतना जमा करना होगा, पढ़िए सूचना
- अल्प मानदेय के चलते दीपक कुमार ने शिक्षामित्र पद से दिया इस्तीफा, देखे सम्बन्धित लैटर
- डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रशिक्षण 2024 प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने तथा आवंटित संस्थान में अभिलेखीय जॉच / प्रवेश की कार्यवाही पूर्ण किये जाने हेतु समय सारिणी
- निपुण लक्ष्य का आकलन न किये जाने के सम्बन्ध में।
दीपावली से पहले वेतन का भुगतान करें माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने भी डीआईओएस राकेश कुमार से मुलाकात कर तबादले में आए व अन्य स्कूलों के शिक्षकों के वेतन का भुगतान दीपावली से पहले करने का आग्रह किया। बताया कि जब मुख्यमंत्री कह रहे हैं दीपावली से सभी का वेतन दे दिया जाए।