न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजन हेतु धनराशि प्रेषण के संबंध में।
समस्त BSA, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें , जो कि न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों की मासिक बैठक के आयोजन हेतु धनराशि प्रेषण के संबंध में है। उक्त पत्र ईमेल के द्वारा पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है ।
उक्त के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि शिक्षक संकुल बैठकों के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु रु० 250 /- प्रति माह ( कुल 9 माह हेतु ) प्रति शिक्षक संकुल की दर से जनपदों को धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है।
अतः जनपदों को प्रेषित धनराशि अविलम्ब संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में हस्तांतरित की जाये तथा तत्सम्बन्धी संलग्न निर्देशों का समयबद्ध एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश


- अतिमहत्वपूर्ण ✍️उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रतिनिहित विधायन समिति (वर्ष 2024-25) की दिनांक 26.03.2025 को आयोजित बैठक के सम्बन्ध में।
- जनपद में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते बदला विद्यालयों के संचालन का समय
- माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विशेष शिक्षकों के विनियमितिकरण की कार्रवाई हेतु समिति गठित किया गया
- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में।
- बीटीसी 2001 एवं विशिष्ट बीटीसी 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने संबंधी विशेष बैठक दिनांक 22 अप्रैल 2025 को



