न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजन हेतु धनराशि प्रेषण के संबंध में।
समस्त BSA, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें , जो कि न्याय पंचायत स्तर पर गठित शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों की मासिक बैठक के आयोजन हेतु धनराशि प्रेषण के संबंध में है। उक्त पत्र ईमेल के द्वारा पूर्व में प्रेषित किया जा चुका है ।
उक्त के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है कि शिक्षक संकुल बैठकों के गुणवत्तापूर्ण संचालन हेतु रु० 250 /- प्रति माह ( कुल 9 माह हेतु ) प्रति शिक्षक संकुल की दर से जनपदों को धनराशि की लिमिट जारी की जा चुकी है।
अतः जनपदों को प्रेषित धनराशि अविलम्ब संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में हस्तांतरित की जाये तथा तत्सम्बन्धी संलग्न निर्देशों का समयबद्ध एवं कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश
- पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की निधन पर उत्तरप्रदेश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित, आदेश जारी!!
- बेसिक शिक्षा परिषद अवकाश तालिका विश्लेषण
- स्वामित्व योजनान्तर्गत तैयार की गयी संपत्ति कार्ड/घरौनियों के डिजिटल वितरण कार्यक्रम दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 के संबंध में।
- अष्टम राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता दिनांक-27.12.2024 को आयोजित कराने के संबंध में।
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका, निकली इन 03 जिलों की विज्ञप्ति
- अंशकालिक अनुदेशकों का नवीन विद्यालय के लिए संविदा नवीनीकरण के द्वितीय चरण की समय-सारिणी।