उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टूंडला ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ रहा है। शिक्षिका ने शिक्षामित्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अन्य स्टाफ पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच आई तो सोमवार को एबीएसए सुधीर कुमार जांच को पहुंचे। उन्होंने स्कूल स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं।
प्राइमरी स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक पर प्रधानाध्यापिका का चार्ज है। शिक्षिका आरोप है कि शिक्षामित्र गंदी-गंदी बात करता था। किडनैप करने के साथ जान से मारने की धमकी देता है। शिक्षिका ने यह बात अपनी सेना में तैनात अपने पति को बताई। थल सेना के सीओ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा। पुलिस 10 दिन पूर्व जब विद्यालय गई।
- D.EL.ED Assessment as per New GO’s Lakshayas (22 Nov 24) : डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में।
- IMP : प्राचार्य DIET एवम् BSA – मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवम् शामली में 25 से 28 नवम्बर 2024 तक शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद, देखें 👇
- Primary ka master: डीएम ने दिया निर्देश, फार्मल ड्रेस में ही विद्यालय आएंगे शिक्षक, जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं
- PAN-Aadhaar Linking:- इस लिंक के माध्यम से अपने पैन व आधार को करें लिंक, चेक करें स्टेटस
- Primary ka master: निपुण भारत मिशन संशोधित लक्ष्य एवं प्रभावी क्रियान्वयन विषयक के संबंध में आदेश हुआ जारी, देखें और डाउनलोड करें
क्षेत्रीय लोगों ने दोनों लोगों को समझाकर शिक्षामित्र को दूसरे विद्यालय में अटैच करा दिया। शिक्षामित्र ने पुन: उसी विद्यालय में पहुंचने के लिए छात्र-छात्राओं को समझा दिया कि विद्यालय मत आओ, तभी वह वापस आ सकेंगे। शिक्षिका ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। शिकायत पर जांच करने के लिए एबीएसए टूंडला सुधीर कुमार पहुंचे। उन्होंने शिक्षामित्र, शिक्षिका और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज किए हैं।