मैनपुरी, बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी तरीके से भर्ती हुए शिक्षक लगातार निकल रहे हैं। 15 दिन पूर्व ही सुल्तानगंज ब्लाक क्षेत्र के एक प्रधानाध्यापक को बर्खास्त किया गया था।

- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
- Primary ka master: परिषदीय शिक्षकों के तबादले के लिए 587 ने किया आवेदन, 20 अप्रैल अंतिम तिथि
- समय से पहले छुट्टी पर रोका वेतन
- Primary ka master: साहब के लिए एसी, बच्चों को पंखा भी नहीं
अब घिरोर ब्लाक क्षेत्र में तैनात एक शिक्षक पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। जांच में शिक्षक के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं। अगले तीन-चार दिन में शिक्षक बर्खास्त होगा। जनपद में परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की भर्ती पर सवाल उठते रहे हैं। वर्ष 2005 में आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री लेकर नौकरी हासिल करने वाले 78 से शिक्षकों को दो बार में बर्खास्त किया गया था।
ये बात अलग है कि ये शिक्षक कोर्ट चले गए और इन्हें राहत मिल गई। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक शिक्षकों की शिकायत पर जांच की गई। जिसमें ये फर्जी निकले और इन्हें बर्खास्त किया गया।