बुलंदशहर, ऊंचागांव विकास खंड क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में छात्राओं को मुर्गा बनाकर दंडित करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो से अनभिज्ञता जताई है और जांच की बात कही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला मायापुर स्थित संवलियन विद्यालय का है। वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल प्रांगण में मुर्गा बने दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि छात्राओं को किसी बात पर दंडित करने के लिए शिक्षकों द्वारा मुर्गा बनाया गया। बच्चों को स्कूल छोड़ने गए किसी अभिभावक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
नौ सेकेंड का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। वहीं, छात्राओं को मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। वहीं, इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि उनके स्कूल में किसी छात्र-छात्रा को मुर्गा बनाकर दंडित नहीं किया गया है, वीडियो कहां से आया जानकारी नहीं है। लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।