बुलंदशहर, ऊंचागांव विकास खंड क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल में छात्राओं को मुर्गा बनाकर दंडित करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने वीडियो से अनभिज्ञता जताई है और जांच की बात कही है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो ऊंचागांव विकासखंड क्षेत्र के गांव नगला मायापुर स्थित संवलियन विद्यालय का है। वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल प्रांगण में मुर्गा बने दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि छात्राओं को किसी बात पर दंडित करने के लिए शिक्षकों द्वारा मुर्गा बनाया गया। बच्चों को स्कूल छोड़ने गए किसी अभिभावक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
नौ सेकेंड का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया। वहीं, छात्राओं को मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल होने पर अभिभावकों में भी रोष व्याप्त है। वहीं, इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि उनके स्कूल में किसी छात्र-छात्रा को मुर्गा बनाकर दंडित नहीं किया गया है, वीडियो कहां से आया जानकारी नहीं है। लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं।