वहराइचः दीपावली समेत अन्य पर्व को सकुशल निपटाने के लिए जिलाधिकारी ने सरकारी कर्मचारियों की आगामी 16 नवंबर तक छुट्टी पर रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 को नरक चतुर्दशी, 31 को दीपावली, दो नवंबर को गोवर्धन पूजा, तीन को भैयादूज, सात को छठ पूजा एवं 15 को कार्तिक पूर्णिमा है।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
उन्होंने बताया कि सामाजिक/ सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा एवं कानून- व्यवस्था के निमित्त मंडलायुक्त के निर्देशानुसार जिले में 16 नवंबर तक समस्त अधिकारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से निषिद्ध रहेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि 16 नवंबर तक समस्त अधीनस्थ कार्यालयों का प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। समस्त अधिकारियों को सचेत किया गया है कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।