लखनऊ। प्रदेश में निपुण भारत
मिशन को गति देने में लगे बेसिक
शिक्षा विभाग ने नवंबर के लिए
डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ,
वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला
समन्वयकों व डायट मेंटर,
एसआरजी, एआरपी व शिक्षक
संकुल के लिए नवंबर माह का
मुख्य परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स
(केपीआई) जारी किया है।
- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), दिल्ली : “सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना” के लिए नीचे दिए गए लिंक से करें ऑनलाइन आवेदन, देखें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- NAT परीक्षा सकुशल एवं शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश।
- NAT Revised Date Order 2024 : निपुण एसेसमेण्ट टेस्ट (NAT-2024) के आयोजन के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को पत्र भेजकर इसके अनुसार कार्ययोजना बनाकर काम
करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि निपुण भारत मिशन के तहत महत्वपूर्ण गतिविधियों, क्रियाकलापों के क्रियान्वयन, बेहतर समन्वय, गैप एनालिसिस, नियमित अनुश्रवण व एकेडमिक सुधार के लिए केपीआई निर्धारित किए गए हैं। इसके अनुसार नवंबर माह में कार्य योजना बनाकर काम करना सुनिश्चित करें। इन केपीआई की प्रगति मासिक समीक्षा बैठकों में भी देखी जाएगी। ब्यूरो