मुरादाबाद। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों की निपुण परीक्षा मुरादाबाद मंडल में 22 और 23 नवंबर को होगी। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा का अभ्यास करेंगे। एडी बेसिक द्वारा दिए गए निर्देशों के हिसाब से शिक्षकों ने तैयारी शुरू कर दी है। एडी बेसिक का कहना है कि पिछली बार से बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए यह कवायद की जा रही है।
- 2567 पदों के सापेक्ष 8337 मुख्य अभ्यर्थी डीवी के लिए शार्टलिस्ट हुए
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- NAT EXAM 2024 : नेट 2024 में कितने प्रश्न सही पर ग्रेड, देखें
- NAT 2024 हेतु प्रशिक्षण एवं अभिमुखीकरण
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
मुरादाबाद जनपद के 1404 विद्यालयों में से पिछली बार सिर्फ 48 विद्यालय ही निपुण हो पाए थे। इसमें भी नगर क्षेत्र का एक भी विद्यालय निपुण नहीं हो पाया था। 28 अक्तूबर को एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, डीसी ट्रेनिंग, एसआरजी और एआरपी के साथ बैठक की थी।
बैठक में उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ओएमआर सीट पर परीक्षा देने की आदत नहीं होती है, इसलिए शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह इसका अभ्यास करवाएं। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल में कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 22 नवंबर को होगी। वहीं कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी। ओएमआर शीट पर विद्यार्थियों को अपनी नौ अंकों की स्टूडेंट आइडी भरनी होगी, इसके लिए सिर्फ काले पेन का इस्तेमाल करना होगा।
कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे
कक्षा एक से तीन के छात्रों की ओएमआर शीट शिक्षक भरेंगे। छोटे बच्चे होने के कारण शिक्षक उन्हें अपने पास बुलाकर सवाल-जवाब करेंगे। उनके उत्तरों को शिक्षक ही भरेंगे। इसके साथ ही कक्षा 4 से 8 के छात्रों को खुद ओएमआर शीट भरनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट परीक्षा के तीन दिन पहले बीआरसी पर उपलब्ध कराई जाएगी। फिर इन्हें विद्यालयों में वितरित किया जाएगा। परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रधानाध्यापक सीलबंद पैकेट खोलेंगे। परीक्षा के बाद शिक्षक ओएमआर शीट को स्कैन कर परख एप पर अपलोड करेंगे। परीक्षा के दाैरान शिक्षा विभाग के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी। परीक्षा से पहले सभी अधिकारियों का डायट में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।
निपुण परीक्षा में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को शिक्षक सवाल समझाएंगे और इसका जवाब बच्चों को ही देना है। परीक्षा में ज्यादा समय नहीं बचा है। विद्यार्थी परीक्षा के पैटर्न को समझ सकें, इसके लिए प्रत्येक शनिवार को ओएमआर शीट पर अभ्यास करवाने के निर्देश दिए गए हैं। – बुद्धप्रिय सिंह, एडी बेसिक