प्रयागराज। पिछले छह सालों से परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर रिक्त 1.42 लाख पदों पर भर्ती की गुहार लगाई है।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश का अनुपालन करते हुए तत्काल विज्ञान जारी करने की मांग की है। डीएलएड मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्तर में शिक्षकों के रिक्त 1.42 लाख पदों को तत्काल भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जाए। कहा कि पिछले छह सालों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर उठाई जा रही आवाज को अनसुना कर दिया गया है। इससे युवाओं में गहरी निराशा है। दूसरी ओर स्कूलों के मर्जर की तैयारी चल रही है जो बेहद चिंताजनक है।