लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा की बेहतरी के लिए विभाग और स्वामी विवेकानंद शिक्षा मिशन मिलकर काम करेंगे। इसके तहत मिशन शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही कक्षा नौ व 12 के विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसिलिंग व तनाव प्रबंधन के गुर सिखाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग व स्वामी विवेकानंद शिक्षा मिशन ने एमओयू किया है।
एमओयू पर अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) विष्णुकांत पांडेय व शिक्षा मिशन सचिव प्रत्यूष कुमार शर्मा ने हस्ताक्षर किए। विष्णुकांत पांडेय ने बताया कि इसके तहत मिशन प्रदेश के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा। ताकि वे अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा दे सकें। विभाग सभी आवश्यक सहयोग करेगा।