लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों के लिए एलटी ग्रेड में चयनित प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से चयन और शासन की मंजूरी के बाद भी उन्हें निदेशालय से विद्यालय आवंटित नहीं किया जा रहा है। जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज करेंगे।
- बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के संबंध में मानव सम्पदा पोर्टल हेतु राज्य स्तर पर गठित पी०एम०यू० के माध्यम से एन०आई०सी० द्वारा विकसित नवीन मॉड्यूल अंगीकृत किये जाने के संबंध में।
- पेंशन राशिकरण की कटौती 10 साल पर बंद करे सरकार
- Basic Shiksha: राजकीय महाविद्यालयों के 82 शिक्षकों को मिला प्रोन्नत वेतनमान
- शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से
- छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक डेनमार्क और स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 433 अभ्यर्थी 16 महीने से नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट
कहा- जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज करेंगे
रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने धरना दिया था लेकिन निदेशक व अपर निदेशक ने उन्हें कोरा आश्वासन ही दिया।
अब सब्र टूट रहा है। आश्वासन नहीं, नियुक्ति चाहिए। अभ्यर्थियों ने कहा कि उनसे सामाजिक, आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं हो रही है। प्रदर्शन में प्रियंका दीक्षित, कामिनी पाठक, संध्या सिंह, निशी सिंह, सोनल, नाजरीन, मनीष प्रताप सिंह, महावीर वर्मा, नीरज कनौजिया, अमित यादव, अवधेश व अर्जुन सोनी आदि शामिल थे।