लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों के लिए एलटी ग्रेड में चयनित प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से चयन और शासन की मंजूरी के बाद भी उन्हें निदेशालय से विद्यालय आवंटित नहीं किया जा रहा है। जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज करेंगे।
- MDM : बृहस्पतिवार का विद्यालय अवकाश होने की स्थिति में आगामी कार्यदिवस में वितरण किया जायेगा..
- परिषदीय शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के बोनस वर्ष 4 प्रतिशत, 3 प्रतिशत के संबंध में।
- जुनून: शिक्षामित्र से बने असिस्टेंट प्रोफेसर, फिर चढ़ा ऐसा जुनून कि बन गए DSP
- परिषदीय स्कूलों के बच्चे भी देखेंगे ऑनलाइन रिपोर्ट
- सरकार की नीति हाईकोर्ट ने अवैध ठहराई, शिक्षकों की तरफ से मुख्य पैरवी अमरीश तिवारी और हिमांशु राणा ने की
अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 433 अभ्यर्थी 16 महीने से नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट
कहा- जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज करेंगे
रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने धरना दिया था लेकिन निदेशक व अपर निदेशक ने उन्हें कोरा आश्वासन ही दिया।
अब सब्र टूट रहा है। आश्वासन नहीं, नियुक्ति चाहिए। अभ्यर्थियों ने कहा कि उनसे सामाजिक, आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं हो रही है। प्रदर्शन में प्रियंका दीक्षित, कामिनी पाठक, संध्या सिंह, निशी सिंह, सोनल, नाजरीन, मनीष प्रताप सिंह, महावीर वर्मा, नीरज कनौजिया, अमित यादव, अवधेश व अर्जुन सोनी आदि शामिल थे।