लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों के लिए एलटी ग्रेड में चयनित प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में धरना दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से चयन और शासन की मंजूरी के बाद भी उन्हें निदेशालय से विद्यालय आवंटित नहीं किया जा रहा है। जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज करेंगे।

- प्राप्त सूचनानुसार : कक्षा 01 से 08 तक नई शिक्षक संदर्शिकाएँ डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- DG का आदेश: शिक्षक संदर्शिका और इंग्लिश ग्रामर बुक का प्रयोग, कक्षा 3 के लिए नई संदर्शिका जल्द
- परिवारिक पेंशन के लिए पात्र—-
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों में नामांकन बढ़ाएं बीएड व बीटीसी योग्यताधारी, तो आ सकती हैं नई भर्तियां,वरना आप जानते हैं….. परिणाम
- Primary ka master: इसी आधार पर नए सत्र का विषयवार अपने विद्यालय की समय सारिणी तैयार कर ले
अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 433 अभ्यर्थी 16 महीने से नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के चक्कर काट
कहा- जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन और तेज करेंगे
रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने धरना दिया था लेकिन निदेशक व अपर निदेशक ने उन्हें कोरा आश्वासन ही दिया।
अब सब्र टूट रहा है। आश्वासन नहीं, नियुक्ति चाहिए। अभ्यर्थियों ने कहा कि उनसे सामाजिक, आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना बर्दाश्त नहीं हो रही है। प्रदर्शन में प्रियंका दीक्षित, कामिनी पाठक, संध्या सिंह, निशी सिंह, सोनल, नाजरीन, मनीष प्रताप सिंह, महावीर वर्मा, नीरज कनौजिया, अमित यादव, अवधेश व अर्जुन सोनी आदि शामिल थे।