शाहजहांपुर। परिषदीय स्कूलों में इस समय अध्यापकों के कई मामले इस कदर बढ़ गए हैं कि मामले थाने तक पहुंच गए। ददरौल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सिमरिया सहसपुर की सहायक अध्यापक रीना पाल ने अवकाश स्वीकृत होने बाद इंचार्ज अध्यापक द्वारा अनुपस्थिति दिखाने पर वेतन कटने पर नाराजगी जताते हुए उसका विरोध किया था।
- Primary ka master: लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते पकड़ा, निलंबित शिक्षिका को बहाल करने की एवज में मांगे थे रुपये
- अंशकालिक अनुदेशकों का नवीन विद्यालय के लिए संविदा नवीनीकरण के द्वितीय चरण की समय-सारिणी।
- डिमोशन लेकर ट्रांसफर लेने वालों को चयन वेतनमान का लाभ नहीं
- जनपद के विद्यालय का उक्त प्रोफाईल डाटा, यू-डायस पोर्टल पर पूर्ण न होने पर समस्त अध्यापकों का माह-दिसम्बर, 2024 का वेतन अवरूद्ध करने हेतु, आदेश जारी
- किसी बच्चे की अपार आईडी बनाना अनिवार्य नहीं।
उसके बाद शिक्षिका ने बीएसए को पत्र देकर इंचार्ज अध्यापक ईशपाल सिंह पर मारपीट सहित अन्य आरोप लगाए गए। शिक्षिका के आरोप पर बीएसए ने दो खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षिका के पक्ष में यूटा संगठन के जिलाध्यक्ष विनीत गंगवार की इंचार्ज अध्यापक ईशपाल के फोन पर बातचीत के दौरान ऑडियो वायरल हो रहा है।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंचार्ज अध्यापक के धमकाने के मामले लिखते हुए विनीत गंगवार ने अन्य भी आरोप लगाए हैं। उधर फोन पर दोनों शिक्षकों में बहस होने पर इंचार्ज अध्यापक ईशपाल सिंह ने सदर थाना में शिक्षक विनीत कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। तहरीर की सूचना पाकर शनिवार शाम विनीत गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने अपना पक्ष रखते हुए मामले थाना प्रभारी को जानकारी दी।