शाहजहांपुर। परिषदीय स्कूलों में इस समय अध्यापकों के कई मामले इस कदर बढ़ गए हैं कि मामले थाने तक पहुंच गए। ददरौल ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सिमरिया सहसपुर की सहायक अध्यापक रीना पाल ने अवकाश स्वीकृत होने बाद इंचार्ज अध्यापक द्वारा अनुपस्थिति दिखाने पर वेतन कटने पर नाराजगी जताते हुए उसका विरोध किया था।
- डी०एल०एड० (बी०टी०सी०) प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर परीक्षा अगस्त 2024 के अंकानुसंधान हेतु ऑनलाइन आवेदन पूरित किये जाने के सम्बन्ध में।
- लखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक, 12 जनवरी तक BNS की धारा 163 लागू
- 16 नवंबर को जनपद में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला का रहेगा अवकाश , देखें आदेश
- ज्ञापन : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत भारांक रहित शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानांतरण हेतु नीति में परिवर्तन का अनुरोध विषयक
- बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन कार्यरत् शिक्षक/ शिक्षिका / कर्मचारी के निलम्बन, जांच प्रक्रिया एवं निलम्बन से बहाली के सम्बन्ध में
उसके बाद शिक्षिका ने बीएसए को पत्र देकर इंचार्ज अध्यापक ईशपाल सिंह पर मारपीट सहित अन्य आरोप लगाए गए। शिक्षिका के आरोप पर बीएसए ने दो खंड शिक्षा अधिकारी की संयुक्त कमेटी बनाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं शिक्षिका के पक्ष में यूटा संगठन के जिलाध्यक्ष विनीत गंगवार की इंचार्ज अध्यापक ईशपाल के फोन पर बातचीत के दौरान ऑडियो वायरल हो रहा है।
जिसके बाद सोशल मीडिया पर इंचार्ज अध्यापक के धमकाने के मामले लिखते हुए विनीत गंगवार ने अन्य भी आरोप लगाए हैं। उधर फोन पर दोनों शिक्षकों में बहस होने पर इंचार्ज अध्यापक ईशपाल सिंह ने सदर थाना में शिक्षक विनीत कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी है। तहरीर की सूचना पाकर शनिवार शाम विनीत गंगवार के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने अपना पक्ष रखते हुए मामले थाना प्रभारी को जानकारी दी।