बरेली। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शनिवार को दो शिक्षक छोटी सी बात को लेकर आईजी व दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के सामने ही भिड़ गए। देशभर के खिलाड़ियों के सामने हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक को बीआरसी भदपुरा से संबंद्ध करते हुए मामले की जांच बीईओ को दी गई है।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूल लावाखेड़ा में सहायक अध्यापक अर्पण कुमार आर्य को पंजाब की टीम का लाइजनिंग पर्सन बनाया गया है। वहीं, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश को आयोजन में तकनीकी जिम्मेदारी दी गई है। डीआईओएस देवकी सिंह से अर्पण ने शिकायत करते हुए कहा कि वह पंजाब के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का समय पूछने मुकेश कुमार के पास गए। वह अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा।
वहीं, मुकेश कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार को अपना पक्ष लिख कर दिया। उन्होंने कहा कि अर्पण ने अभिलेख टेबल पर आकर बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया। वह अगले मैच के समय को बताने की जिद कर रहे थे, जोकि संभव नहीं था। संवाद