बरेली। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शनिवार को दो शिक्षक छोटी सी बात को लेकर आईजी व दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के सामने ही भिड़ गए। देशभर के खिलाड़ियों के सामने हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने एक शिक्षक को निलंबित कर दिया। शिक्षक को बीआरसी भदपुरा से संबंद्ध करते हुए मामले की जांच बीईओ को दी गई है।
- PRIMARY KA MASTER : बेसिक स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने के लिए चलेगा अभियान
- UP : धूप खिलने से दिन का पारा चढ़ा, 27 से सर्दी व कोहरा बढ़ेगा
- Primary ka master: शिक्षक दंपती के सूने घर से 23 लाख के जेवर व नकदी चोरी
- Primary ka master newsl रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका
- Primary ka master: निरीक्षण में नदारद मिले 121 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि उच्च प्राथमिक स्कूल लावाखेड़ा में सहायक अध्यापक अर्पण कुमार आर्य को पंजाब की टीम का लाइजनिंग पर्सन बनाया गया है। वहीं, जिला व्यायाम शिक्षक मुकेश को आयोजन में तकनीकी जिम्मेदारी दी गई है। डीआईओएस देवकी सिंह से अर्पण ने शिकायत करते हुए कहा कि वह पंजाब के क्वार्टर फाइनल मुकाबले का समय पूछने मुकेश कुमार के पास गए। वह अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा।
वहीं, मुकेश कुमार ने संयुक्त शिक्षा निदेशक राकेश कुमार को अपना पक्ष लिख कर दिया। उन्होंने कहा कि अर्पण ने अभिलेख टेबल पर आकर बार-बार व्यवधान उत्पन्न किया। वह अगले मैच के समय को बताने की जिद कर रहे थे, जोकि संभव नहीं था। संवाद