प्रयागराज। 18 से 29 अक्तूबर तक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के 82 प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, परिचारकों को नोटिस दिया गया है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुपस्थिति के सम्बन्ध में समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
- जनपद में ऑडिट के संबंध में , आदेश जारी
- जिले में कार्यरत रसोइयों से एमडीएम से सम्बन्धित कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य न लिए जाने के संबंध में।
- फ्लैट में घुसकर शिक्षिका और उसके पति पर हमला, शिक्षक गिरफ्तार
- निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 एवं उत्तर प्रदेश आधनियम-2009 निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली-2011 के के अन्तर्गत प्रदेश के गैर अनुदानित विद्यालयों को छोड़कर समस्त विद्यालयों में प्रबन्ध समिति पुर्नगठन के सम्बन्ध में
- परिषदीय विद्यालयों की 1.25 लाख छात्राएं होंगी वित्तीय साक्षर
स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस पाने वाले प्रधानाध्यापकों में फिरोजपुर शेखपुर फूलपुर की अनीता सिंह, पुरे भुलई फूलपुर की गुलेराना, जबराडीह हंडिया की श्रद्धारानी, बेरापुर बहरिया की मधु सिंह, सुकुलपुर बहरिया के घनश्याम दास यादव, बहादुर की आरती यादव का नाम शामिल है।