अमेठी सिटी। जिले के परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को फटकार लगाई है। जिले के 97 विद्यालयों की सूची जारी कर उन्हें लिखित चेतावनी देकर एक सप्ताह में स्थिति सुधारने को कहा है।
- यूपी पीसीएस प्री परीक्षा अब एक दिन में ही होगी, मुख्यमंत्री के निर्देश पर बदला गया फैसला, आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित
- पांचवें, छठे वेतनमान वालों को बढ़ा महंगाई भत्ता मिलेगा
- 69000 शिक्षक भर्ती में सचिव तलब
- सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों से लम्बित शिकायतों का विवरण एक सप्ताह में तलब
- जनपद में ऑडिट के संबंध में , आदेश जारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में एक से 31 अक्तूबर के बीच कुल नामांकित बच्चों के सापेक्ष औसतन छात्र उपस्थिति की समीक्षा नौ नवंबर को की गई। जिसमें बच्चों की संख्या कम मिलने से जिले की रैंकिंग खराब होने का खतरा है।
बताया कि दैनिक अनुश्रवण प्रणाली से प्राप्त रिपोर्ट में नामांकन के सापेक्ष 60 प्रतिशत या उससे भी कम छात्र उपस्थिति या भोजन ग्रहण करने वाले विद्यालयों की जारी सूची में बच्चों की उपस्थिति कुल संख्या के सापेक्ष 42 प्रतिशत तक है। बीएसए ने अपने आदेश में कहा कि समीक्षा के परिणामों से स्पष्ट है कि बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उपस्थिति बढ़ाने के लिए सुधारात्मक कार्ययोजना नहीं बनाई जा रही है। विद्यालय
की न्यूनतम उपस्थिति के कारण विकास खंड व जिले की औसत उपस्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बीएसए ने सभी विद्यालयों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह बाद दोबारा समीक्षा करने पर यदि छात्र उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।