अमेठी सिटी। निपुण लक्ष्य एप पर जिले के
292 विद्यालयों में बच्चों का मूल्यांकन ही
नहीं किया गया। जिसका परिणाम यह रहा है
कि विद्यालय में बच्चों का एप पर शून्य
प्रतिशत मूल्यांकन कार्य दर्ज किया गया। ऐसे
- एमडीएम में अनियमितता पर कार्रवाई के दायरे में आएंगे प्रधान
- एप पर शून्य मूल्यांकन वाले 292 स्कूलों को नोटिस
- शिक्षकों के प्रशिक्षण भुगतान में सकरन अव्वल
- पदोन्नत्ति को लेकर हाईकोर्ट सख्त , सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए मिला 3 सप्ताह का समय
- Primary ka master: अफसर मेहरबान तो शिक्षिका ने तोड़ दिए छुट्टियों के रिकार्ड
में सभी 292 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिले में परिषदीय विद्यालयों की संख्या कुल 1570 है, जिसमें निपुण लक्ष्य एप पर बच्चों की भाषा व गणित आदि का मूल्यांकन कार्य किया जाना है। इसके लिए एप के सामने बच्चे जब किताब पढ़ते हैं या अन्य किसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो एप उसे रिकॉर्ड कर उसी के अनुरूप प्राप्तांक देता है, जिसके आधार पर बच्चों के निपुण होने की जानकारी मिलती है। इसमें अभी तक जिले में सर्वाधिक जामो में 71 विद्यालय व गौरीगंज के 53 विद्यालय शामिल हैं, जिसमें सभी को
नोटिस भेजा गया है। बीएसए संजय तिवारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निपुण लक्ष्य एप के बारे में नोटिस निर्गत किया है। बीएसए ने बताया कि निपुण लक्ष्य एप पर शून्य प्रगति वाले विद्यालयों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है