राज्य व्यूरो, जागरण, प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती-2016 में कला विषय के लिए साक्षात्कार तकनीकी कारणों से 28 नवंबर को नहीं होगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में व्यवस्था बनाकर साक्षात्कार की नई तिथि जल्द जारी करेगा। इसके अलावा वर्ष 2011 की टीजीटी जीवविज्ञान विषय के लिए साक्षात्कार निर्धारित तिथि 29 नवंबर को कराए जाने को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। इसके लिए जल्द साक्षात्कार पैनल गठित किया जाएगा। साक्षात्कार की तैयारी को लेकर आयोग बैठक कर चुका है।
चयन बोर्ड ने दोनों विषयों की शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई थी। जीवविज्ञान विषय की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नहीं कराया जा सका था। यह दोनों भर्तियां अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को पूरी करनी है। पिछले दिनों आयोग के सचिव मनोज कुमार ने कला विषय के लिए साक्षात्कार 28 नवंबर को तथा जीवविज्ञान विषय का साक्षात्कार 29 नवंबर को कराए जाने का कार्यक्रम जारी किया था। तैयारी के क्रम में कला विषय में कोर्ट के आदेश के अनुरूप साक्षात्कार में तकनीकी अड़चन के कारण इसे अब टीजीटी जीवविज्ञान के साक्षात्कार के बाद
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा कराया जाएगा।