बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली
■ यूपी-उत्तराखंड के युवा आरटी जेसीओ पद की भर्ती में शामिल हो सकेंगे
■ अग्निवीर श्रेणी में पिथौरागढ़ और चंपावत के उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
देहरादून, । चंपावत के बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। भर्ती रैली अग्निवीर और आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी) के पदों पर होगी। इसके लिए सेना ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मंगलवार को रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आर्मी भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ यह भर्ती प्रक्रिया कराएगा। भर्ती केवल ऑनलाइन सीईई 2024 के चयनित उम्मीदवारों के लिए है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के युवा आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी)
पद की भर्ती में शामिल हो सकेंगे। अग्निवीर श्रेणी में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे। जन संपर्क अधिकारी ने निर्देश दिए कि युवा भर्ती का झांसा देने वाले दलालों और एजेंटों से सावधान रहें।