लखनऊ। राजधानी में रविवार को दिन में अच्छी धूप खिली। तापमान में हल्के उछाल से दोपहर में थोड़ी गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन मौसम और तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं।
- शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मंत्री, सदस्य निर्विरोध चुने गए
- NPS: 10 प्राधिकरणों ने कर्मियों का पेंशन अंशदान दबाया, यही हाल रहा तो रुक जाएगी पेंशन
- ब्याज दरों पर आरबीआई का फैसला कल आएगा
- यूपीआई लाइट से एक बार में 1000 रुपये भेज पाएंगे
- पुरुषों को भी मासिक धर्म होता तो वो समझते: सुप्रीम कोर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि चार दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से यूपी में पुरवाई चलेगी। इसके बाद के दिनों में तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा। रातें और सर्द होंगी। रविवार को अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की उछाल के साथ 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़त के साथ 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
चक्रवाती तूफान फेंगल से लखनऊ चेन्नई की उड़ानें हुईं लेट
लखनऊ। चक्रवाती तूफान फेंगल का असर लखनऊ-चेन्नई की उड़ानों पर भी पड़ा। अमौसी एयरपोर्ट से चेन्नई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-518 एक घंटे देरी से टेकऑफ कर सकी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की कनेक्टिंग फ्लाइट एएक्सबी-1235 सवा एक घंटे देरी से पहुंची। चेन्नई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की कनेक्टिंग उड़ान 6ई-5367 एक घंटे देरी से पहुंची। इंडिगो की ही कनेक्टिंग उड़ान 6ई- 6167 50 मिनट देरी की शिकार हुई।
कोहरे में ट्रेनें 17 घंटे लेट: कोहरे के कारण 04065 आनंदविहार सुपरफास्ट स्पेशल 17 घंटे, 04005 दिल्ली स्पेशल 16 घंटे, 04021 आनंदविहार टर्मिनल गरीवरच स्पेशल पांच घंटे, 04059 आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल सात घंटे, 05326 नई दिल्ली टनकपुर स्पेशल आठ घंटे, 09189 कटिहार स्पेशल दो घंटे, 05284 जनवनगर मनिहारी स्पेशल आठ घंटे समेत अन्य ट्रेनें लेट रहीं। (माई सिटी रिपोर्टर)