सोनिक। टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय में 400 दिन छुट्टी लेने के मामले में निलंबित तीनों शिक्षिकाओं के बेसिक शिक्षा उपनिदेशक ने शनिवार को बयान लिए। उन्होंने अपनी रिपोर्ट निदेशक को देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में गंदगी और घास उगी होने पर नाराजगी जताई।
10 नवंबर को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी ने 10 नवंबर को बिछिया ब्लाक के टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान एक शिक्षिका के 400 दिन की छुट्टी लेने की बात सामने आई थी। इसके अलावा आठ महीने से मिड-डे मील न बनने, कमरे सड़ा हुआ चावल, आटा भी मिला था।
- बड़ी खबर: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, एक साथ 95 आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
- Primary ka master: NAT का अपने -अपने विद्यालय का परिणाम जानें, देखें लिंक व् तरीका
- मौसम भविष्यवाणी : यूपी में दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, 27 दिसंबर के बाद ओले पड़ने के आसार,
- Manav sampda New Correction : मानव संपदा करेक्शन फॉर्मेट
- Primary ka master: राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चुनी गईं ये टीचर, अकेले रौशन कर रहीं सैंकड़ों घर के चिराग
इस पर बीएसए संगीता सिंह ने इस विद्यालय में तैनात प्रधान शिक्षिका अल्का सिंह, मंजू यादव और अमिता शुक्ला को निलंबित कर दिया था। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एडी बेसिक संजय उपाध्याय जांच के लिए टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने तीनों शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए। इसके बाद बच्चों से बात की। कक्षा छह के छात्र आदित्य को यूनिफार्म में न देख कारण पूछा तो गंदी होने की वजह से न पहनने की बात बताई।
उपनिदेशक ने मिड-डे मील की भी जानकारी ली। करीब एक घंटे रुकने के बाद बीएसए कार्यालय पहुंचे और पूर्व में हुई जांच के अभिलेख देखे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय के उच्चाधिकारियों को देने की बात कही। बीएसए संगीता सिंह, बीईओ बिछिया विनोद पांडेय व उदय आदि मौजूद रहे।