सिद्धार्थनगर। लगभग डेढ़ माह से स्थायी डीआईओएस के खाली पड़े पद पर प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को नए जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
पूर्व में डीएम की ओर से जारी आदेश के क्रम में जिविनि ने बीएसए का भी अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल लिया है। नए डीआईओएस इससे पहले चंदौली में बतौर बीएसए कार्यरत थे, पदोन्नति के बाद जिले में डीआईओएस के रूप में नवीन तैनाती मिली है। मौजूदा बीएसए रहे देवेंद्र कुमार पांडेय मुरादाबाद के डीआईओएस बनाए गए हैं। अभी बीएसए के पद पर नवीन तैनाती नहीं हुई है।