महराजगंज, । सोशल मीडिया पर सरकार व धर्म के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करना चार शिक्षकों को महंगा पड़ गया है। इसमें डीएम के निर्देश पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। वहीं दो शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब टिप्पणियां हो रही हैं। इसी बीच परिषदीय विद्यालय के चार शिक्षकों की टिप्पणियों पर प्रशासन की नजर पड़ गई है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि ये लोग सोशल
मीडिया ह्वाट्सअप पर सरकार व धर्म से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। इसमें डीएम ने मामले की जांच करायी तो दो शिक्षकों पर लगा आरोप पुष्ट हो गया। इस पर डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आरोपित शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय निपनिया भगवानपुर निचलौल के सहायक अध्यापक हरेराम गौतम व कम्पोजिट विद्यालय शाहपुर नौतनवा के सहायक अध्यापक अब्दुल हक खान को निलंबित कर दिया है। वहीं अन्य शिक्षकों पर भी आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप होने पर डीएम द्वारा इसकी जांच करायी जा रही है। इन दोनों आरोपित शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है। इसमें चकदह लालपुर नौतनवा के सहायक अध्यापक हरिन्द्र गौतम व कम्पोजिट विद्यालय भैंसहिया के सहायक अध्यापक देवेन्द्र नाथ को आरोप पत्र जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर सरकार व ध धर्म के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दो शिक्षकों को आरोप पत्र जारी किया गया है।
प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए