लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। आयोग ने अभ्यर्थियों को अपने आवेदन संबंधी कार्रवाई अंतिम तिथि 21 जून तक पूरा कर लेने की सलाह दी है। अब तक 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
यूपी ट्रिपल एससी ने समूह ग की रिक्त पदों पर भर्ती के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू की है इसके अंतर्गत किसी भी पद की भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए पीईटी में शामिल होना आवश्यक। आयुध रिक्त पदों के लिए घोषित मुख्य परीक्षा में पेट के स्कोर के हिसाब से तय संख्या में अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका देगा। आयोग ने पहली बार पेट का आवेदन निकाला है। आयोग ने प्रारंभ में 30 से 35 लाख आवेदन आने का अनुमान लगाया था लेकिन यह संख्या पूरी होती नजर नहीं आ रही है।
आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने बताया कि 24 मई से पेट के लिए आवेदन की शुरुआत हुई थी तब से 20 जून की शाम तक 2438483 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें से 1527981 ने सफलतापूर्वक अपने आवेदन सबमिट कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन फीस के रूप में अब तक 24,76,65,670 रुपए जमा किए गए। चेयरमैन ने बताया कि सोमवार को आवेदन की अंतिम तिथि है इसे आगे बढ़ाया नहीं जाएगा।