लखनऊ। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। ऐसे में बुधवार से 15 मार्च तक प्रदेश में 25 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलेगी, जो कुछ राहत देगी। प्रदेश के मौसम में बीते दो दिनों में तेजी से बदलाव आया है।

- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक
- Basic Shiksha: सचिव ने पदावनत शिक्षकों-कार्मिकों की मांगी सूचना
- Primary ka master: 39 बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ होगी परनिंदा की कार्रवाई
दोपहर में हो रही धूप की तपिश लोगों को असहज करने लगी है। झांसी में मंगलवार को इस साल का सर्वाधिक 38.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं हमीरपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 14 और 15 मार्च को प्रदेश के तराई और उत्तरी पश्चिमी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी-तराई इलाकों समेत राजधानी से सटे कानपुर में भी बादलों संग बूंदाबांदी के संकेत हैं।