प्रयागराज। एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) 2024 का अंतिम परिणाम भी जारी कर दिया है। इसमें कुल 11507 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इसकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच कराई गई थी।

- शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक
- खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ए.सी.पी. के संबंध में।
- पत्नी को लाने ससुराल जा रहे शिक्षक की कार पलटने से मौत
- वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का डी0पी0आर0 उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में।
- पूर्व बीएसए, दो पटल सहायक प्रबंधक और पांच शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में कुल 18174 पदों के लिए 18174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसमें 7567 अनारक्षित, 1718 ईडब्लूएस, 2762 एससी, 1606 एसटी और 4521 ओबीसी वर्ग के हैं। सीजीएल टियर टू परीक्षा 18 से 31 जनवरी के बीच कराई गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, और ऑडिटर के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। 24 जून 2024 को आवेदन शुरू होने के समय 17727 पद विज्ञापित किए गए थे जिनकी संख्या बढ़कर 18174 हो गई।