लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) की राज्य परिषद की बैठक में तदर्थ शिक्षकों के संदर्भ में न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो शिक्षक सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। तय हुआ कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 18 मार्च को सभी मंडलों व जिलों में शिक्षाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। जय नारायण पीजी कॉलेज में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने की। उन्होंने बताया कि 15, 16 व 17 अप्रैल को बरेली में प्रांतीय सम्मेलन होगा। इसमें आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। प्रदेश संरक्षक व विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षक समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष के बावजूद सरकार शिक्षक समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। शिक्षकों को अपनी ताकत का एहसास कराना पड़ेगा।

- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक
- Basic Shiksha: सचिव ने पदावनत शिक्षकों-कार्मिकों की मांगी सूचना
- Primary ka master: 39 बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ होगी परनिंदा की कार्रवाई