सरूरपुर (मेरठ)। गांव सरूरपुर निवासी 14 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित हुए हैं। पूरे उत्तर उत्तर प्रदेश में किसी एक गांव से इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों का उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में एक साथ चयन हुआ है। 14 अभ्यर्थियों का एक साथ चयन होने पर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के
लिए गांव पहुंच रहे हैं। 13 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया गया। जिसमें गांव सरूरपुर के 11 युवक और तीन युवतियों का सिपाही के पद पर चयन हुआ है। इसे लेकर

- बेसिक शिक्षा विभाग में एक और बड़े घोटाले का खुलासा, गैरहाजिरी पर वेतन दनादन, घोटाले का फेरा आधा तेरा आधा मेरा
- चीन में अनिवार्य होगा डिजिटल उपवास
- शिक्षामित्र स्पेशल अपडेट
- विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ ने सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
- 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 𝐑𝐓𝐈 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝟐𝟎𝟐𝟓: 𝐒𝐁𝐓𝐂-𝟐𝟎𝟎𝟒 के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं आप सभी क़ो अवगत कराना है कि दिनांक 14/02/2025 क़ो 𝐒𝐂𝐄𝐑𝐓 𝐔𝐏 से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत निम्नलिखित दो बिंदुओं पर सूचना मांगी गयी थी –
पुलिस भर्ती में सफल होने पर सरूरपुर में युवाओं को सम्मान किया गया। संवाद
गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि सरूरपुर गांव की आबादी आठ हजार से अधिक है। ऐसे में उप्र पुलिस भर्ती की प्रक्रिया के परिणाम में अकेले एक ही गांव से 14 युवक-युवितियों द्वारा जगह बनाकर अभ्यार्थियों ने परिजनों के साथ-साथ गांव और जनपद का नाम रोशन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में
चयनित अभ्यार्थियों का रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही एक गांव से 14 युवक-युवतियों द्वारा मेहनत के दम पर चयन होने पर उनका पुलिस परिवार में स्वागत किया।
मुरादाबाद में एक परिवार के छह युवकों का चयन
बिलारी (मुरादाबाद)। कठिन परिश्रम और लक्ष्य तय करने वालों को मनचाहा परिणाम जरूर मिलता है। प्रतिभा कभी संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। यह कहावत स्योंडारा गांव के एक परिवार के छह युवाओं का यूपी पुलिस में चयन होने पर चरितार्थ हुई है।
बिलारी के स्योंडारा निवासी ध्यान सिंह और श्याम सिंह दोनों सगे भाई हैं। ध्यान सिंह की दो बेटियां ज्योति यादव और आरती यादव तथा छोटा बेटा सोनू और भाई श्याम सिंह का बेटा अभय यादव यह चारों भाई बहन विभागीय परीक्षा पास् कर सिपाही बन गए हैं। इन्हीं के मोहल्ले के नरेंद्र यादव का बेटा दीपक यादव और भूरे सिंह यादव का बेटा लोकेश यादव का चयन भी इसी परीक्षा परिणाम के दौरान पुलिस में हो गया है। संवाद