🚨 *अतिमहत्वपूर्ण/ तत्काल*🚨
*A.D.(B), BSA, BEO, DC*
◼️ *सभी संबंधित से अपेक्षा है कि संलग्न निर्देश के अनुपालन में नव प्रवेशित बच्चों का विवरण ‘डिजिटल प्रवेश पंजिका’ पर प्रतिदिन अंकित कराना सुनिश्चित करें।*
◼️ *डिजिटल प्रवेश पंजिका के आधार पर प्रतिदिन के नवीन प्रवेश की समीक्षा उच्च स्तर से की जा रही है।*
आप अवगत हैं कि नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 दिनांक 1 अप्रैल, 2025 से आरम्भ हो चुका है। शासनादेश संदर्भ सं० 68-5099/105/2024-1/919155/2025 दिनांक 27 मार्च, 2025 के क्रम में दिनांक 01.04.2025 से 15.04.2025 तक प्रथम चरण में ‘स्कूल चलो अभियान’ संचालित है।
‘स्कूल चलो अभियान’ के दौरान विद्यालयों में नामांकित किए जाने वाले नव प्रवेशित बच्चों का विवरण ‘डिजिटल प्रवेश पंजिका’ पर अनिवार्यतः अंकित करायी जानी है। ‘डिजिटल प्रवेश पंजिका’ पर प्रवेश के अंकन के सम्बन्ध में राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांकः गुण०वि०/ टाइम एण्ड मोशन / 2290/2024-25 दिनांकः 18 जून, 2024 द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। सुलभ संदर्भ हेतु उक्त पत्र की प्रति पुनः संलग्न है।
उक्त के सम्बन्ध में आपसे अपेक्षित है कि ‘डिजिटल प्रवेश पंजिका पर नव प्रवेशित बच्चों का विवरण अंकित कराने हेतु समस्त सम्बन्धित को तत्काल निर्देशित करते हुए अंकन सुनिश्चित करावें। ‘डिजिटल प्रवेश पंजिका’ पर अंकित प्रविष्टियों की समीक्षा उच्च स्तर पर प्रतिदिन की जाएगी। अतः व्यक्तिगत ध्यान देते हुए उपर्युक्त कार्य को सर्वोच्च वरियता प्रदान करें।




