लखनऊ: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 5 वर्ष पुरानी आबकारी सिपाही भर्ती 2016 की चयन प्रक्रिया को बढ़ाते हुए 2266 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अर्ह घोषित किया है। साक्षात्कार 5 अक्टूबर से प्रस्तावित है। आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि रिक्त 405 पदों के सापेक्ष भारती की कार्रवाई शुरू की गई है। इसमें स्क्रीनिंग के आधार पर 4902 अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड एवं परीक्षा के लिए अर्ह पाए गई थे। इसमें 2266 को साक्षात्कार के लिए उपयुक्त इसमें 615 आरक्षित 215 अनुसूचित जाति 13 अनुसूचित जनजाति व 1423 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी शामिल है। उन्होंने बताया की जानकारी आयोग की वेबसाइट से ली जा सकती है या साक्षात्कार 20 अंक का होगा।
87
previous post