प्रयागराज: डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) 2021 की खाली 132766 सीटों पर निजी संस्थान 8 से 13 नवंबर तक सीधा प्रवेश देंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने संस्थानों को 15 नवंबर तक प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। निश्चित समय पर सूचना अपलोड नहीं करने पर प्रवेश मान्य नहीं होगा।
निजी कॉलेज 8 से 13 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 से 4 बजे तक आवेदन प्राप्त करेंगे। 4 से 5 बजे तक आवेदित अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाकर नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेंगे और प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को फोन अथवा मैसेज से सूचित करेंगे। प्रतिदिन प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना वेबसाइट पर लॉक की जाएगी।
प्रथम चरण में अभ्यर्थियों को संस्थान का विकल्प भरने का अवसर दिया जा चुका है इसलिए दूसरे चरण में आरक्षित/विशेष आरक्षण श्रेणी के अतिरिक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में सीटों को शत-प्रतिशत भरने के उद्देश्य से आरक्षित/विशेष आरक्षित श्रेणी की सीटों को अनारक्षित श्रेणी की सीट में परिवर्तित करते हुए सीधे प्रवेश की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रवेश दिया जा चुका है उन्हें दूसरे चरण में शामिल नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि डायट की 10600 सीटों समेत निजी कॉलेजों की कुल 228900 सीटों पर पहले चरण में प्रवेश दिया गया था। जिनमें से डायट की 10134 और निजी संस्थानों की 86000 सीटों पर ही अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। कई निजी कॉलेजों को एक भी छात्र नहीं मिला था। 132766 सीटें खाली रह गई थी।