कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की GD कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड कर सकेंगे। इस सप्ताह के अंत तक एसएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदनकर्ताओं के प्रवेश पत्र जारी सकता है। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के कुल 25,271 पदों को भरा जाना है। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है उनकी लिखित परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 के बीच कई चरणों में पूरी कराई जा सकती है। बता दें कि यह भर्ती काफी लंबे समय बाद आयोजित की जा रही है। अनुमान है इस भर्ती में लाखों उम्मीदवार पहली बार शामिल हो रहे होंगे। ऐसे में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने परीक्षा में पहली बार शामिल जा रहे उम्मीदवारों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर ओएमआर शीट का फार्मेट अपलोड कर रखा है, जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं में पहली दफा शामिल होने वाले उम्मीदवार देख सकते हैं और एग्जाम में बैठने के दौरान किन-किन जानकारियों को मांगा जाता है उन्हें आसानी से समझ सकते हैं। हालांकि नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार अब से GD-कांस्टेबल भर्ती ऑनलाइन मोड में पूरी कराई जाएगी। लेकिन कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में भी एग्जाम को शुरू करने से पहले इन्हीं सब जानकारियों को भरना होगा। इसके पश्चात ही परीक्षा अभ्यर्थियों की परीक्षा आरंभ हो पाएगी। इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर आयोग द्वारा जारी सूचनार्थ वीडियो को भी देख सकते हैं।
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर ओएमआर शीट का फॉर्मेट देख सकते हैं।
-सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-होमपेज पर ‘कैंडिडेट कॉर्नर’ को पर जाएं।
-‘कैंडिडेट कॉर्नर’ पर विज़िट करने पर उम्मीदवारों को ‘सैंपल कॉपी ऑफ ओएमआर शीट’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
-दिए गए विकल्प का चुनाव करने के बाद अभ्यर्थी को ‘सैंपल ओएमआर शीट’ दिखेगा।