केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होने वाली है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली GD कॉन्स्टेबल की इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगी। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे। आयोग ने इस भर्ती में शामिल होने के लिए सफल तरीके से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं,
क्या वैक्सीन लिए बिना नहीं हो सकेंगे शामिल :
देश मे कोरोना के मामले धीरे धीरे कम हो रहे हैं, लेकिन लोग अभी भी इसकी तबाही को नहीं भूले हैं। ऐसे में कोरोना महामारी के बीच होने जा रही इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को यह चिंता सता रही है कि कहीं इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वैक्सीन लेना तो अनिवार्य नहीं कर दिया गया है। गौरतलब है कि महामारी के बाद कई स्थानों पर प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं लागू किया है। इसलिए वैक्सीन नहीं लेने वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
एडमिट कार्ड कर दिया गया है जारी :
SSC ने इस भर्ती के लिए सफल तरीके से आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों का प्रोविशनल एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रोविशनल एडमिट कार्ड के जरिए अभ्यर्थी अपने परीक्षा का शहर तथा परीक्षा की तारीख देख सकते हैं। वहीं, अभ्यर्थियों का मूल एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा से 4 दिनों पहले उपलब्ध कराया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने जिस जोन के लिए अप्लाई किया है, उनका एडमिट कार्ड उसी ज़ोन की वेबसाइट पर दिया गया है। अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके पूरी जानकारी देख सकते हैं।