मड़ियाहूं। कंपोजिट विद्यालय कटघर रामनगर में तैनात शिक्षिका सुनीता का कार्य में लापरवाही बरतने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने निलंबित कर दिया था। निलंबन का आदेश शुक्रवार को शिक्षिका सुनीता को जैसे ही प्राप्त हुआ, वैसे ही विद्यालय में पढ़ रहे छात्र सड़क पर उतर कर सड़क जाम कर दिए।
वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका द्वारा बच्चों को उकसाकर सड़क जाम कराया गया। सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं मनोज कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुधा वर्मा ने समझा बुझाकर शांत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं ने प्रधानाध्यापक और निलंबित शिक्षिका को सुचारू रूप से पठन-पाठन कराने का निर्देश दिया निलंबित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी रामनगर ने कुछ कहने से मना कर दिया। संवाद