प्रयागराज : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में नियुक्ति पाए शिक्षकों को अब वेतन के लिए और अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन न होने के चलते इन शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है कि स्नातक व बीएड के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन कराने के लिए पत्राचार करें। उससे पहले वेतन आहरण के लिए नव नियुक्त शिक्षकों से निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र ले लें, ताकि उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
पूर्व में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अभिलेखों के सत्यापन के संदर्भ में भी इस तरह की प्रक्रिया अपनाई गई थी। नवनियुक्त शिक्षकों से शपथपत्र लेकर वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश शासन स्तर से प्राप्त हुआ था। उसी के अनुरूप यह निर्देश भी जारी किया गया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि तीसरी काउंसिलिंग के कुछ शिक्षकों का वेतन भुगतान अभी नहीं हो पा रहा है। उन्हें सौ रुपये का नोटरी शपथ पत्र देना होगा। विभाग के सभी अफसरों को निर्देशित कर दिया गया है कि किसी शिक्षक का वेतन बाधित न होने पाए। गौरतलब है कि ये शिक्षक लंबे समय से शपथ पत्र लेकर वेतन भुगतान किए जाने की मांग कर रहे थे।
शिक्षकों ने जानी संस्कृत शिक्षण की बारीकियां
इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों के शैक्षिक उन्नयन एवं गुणवत्ता संवर्धन के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षण पर क्षमता संवर्धन, संस्कृत भाषा प्रशिक्षण पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान डा. आशुतोष दुबे ने प्रतिभागियों को संस्कृत वर्णमाला के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों को किस तरह से संस्कृत विषय से जोड़ें इस पर व्याख्यान दिया।
डॉ. राम किशोर शास्त्री ने प्रतिभागियों को वर्ण उच्चारण की बारीकी समझाई। इस शिविर में जनपद के 100 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। डॉ. शालिक राम त्रिपाठी ने संस्कृत भाषा को बोधगम्य बनाने के उपाय बताए। इससे पूर्व उद्घाटन संस्थान के प्रो. संतराम सोनी ने किया। अशोक नाथ तिवारी, कमलेश बाबू, अमिता सिंह, दरक्क्षा आबिदी, उपेंद्र नाथ सिंह, रणजीत, डा. मीनाक्षी पाल, स्मिता जायसवाल आदि ने सहयोग दिया।
उरुवा बीईओ का स्थानांतरण
जिले में उरुवा ब्लॉक में तैनात रहे बीईओ राजेश यादव का बांदा तबादला हो गया है। वह कुछ माह पहले ही गैर जनपद से तबादले पर यहां आए थे। उनके तबादले को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अगले आदेश तक बीईओ रामेश कुमार सिंह वहां का प्रभार देखेंगे। इसके साथ ही बीईओ मुख्यालय की जिम्मेदारी शिव औतार को सौंपी गई है।