लखनऊ चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गए। सड़कों के किनारे लगीं होर्डिंग और पोस्टर हटने शुरू हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घोषणा के तत्काल बाद अधिकारियों को प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कही किसी तरह के राजनीतिक पार्टियों के प्रचार से संबंधित सामग्री नजर नहीं आए। अगर कोई किसी के घर, परिसर या कार्यालय के बाहर जबरन पोस्टर या वाल पेटिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने टीमों को जुटने के निर्देश दिए।
अब प्रचार बिना अनुमति नहीं : जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कोई भी पार्टी बिना अनुमति के किसी घर या परिसर पर झंडा नहीं लगाएंगे। इसके अलावा दीवाल पर पोस्टर या पेटिंग भी नहीं करेंगे।
झंडा, पोस्टर और वाल पेटिंग नहीं : जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कोई भी पार्टी बिना अनुमति के किसी घर या परिसर पर झंडा नहीं लगाएंगे। इसके अलावा दीवार पर पोस्टर या वाल पेटिंग भी नहीं करेंगे।
चेकिंग करने के निर्देश : डीएम के निर्देश के बाद ग्रामीण इलाकों में भी सरगर्मी बढ़ गई। एसडीएम और दूसरे अफसरों ने इलाके में गश्त शुरू कर दी। शराब की दुकानों और बाजारों में पुलिस ने मार्च किया।
‘इस बार 70 पार साथ में कोरोना की हार’ : मतदान प्रतिशत बढ़़ाने के लिए डीएम ने नारा दिया। इस बार 70 पार, साथ में कोरोना की हार। इस नारे के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन अभी से जुट गया है। 70 प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया है। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।