वाराणसी, बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों को अप-टू-डेट बनाने में लगे हैं मगर शिक्षक और कर्मचारी अपनी ही रफ्तार से चल रहे हैं। बुधवार को नगर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण करने निकले बीएसए राकेश सिंह चौंक गए जब सुबह 8 बजे तक उन्हें नरिया प्राथमिक स्कूल पर ताला लगा मिला। बाहर खड़े बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। बीएसए ने तत्काल स्कूल में तैनात दो शिक्षकों, एक शिक्षामित्र व कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।
नरिया प्राथमिक विद्यालय पर 8 बजे तक कोई शिक्षक नहीं पहुंचा था। बीएसए ने वहीं से प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को फोन लगाया मगर कोई जवाब नहीं मिला। बीएसए ने इसके बाद सभी का वेतन अगले आदेश तक रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की। वहीं, बुधवार को जिला टास्क फोर्स ने बड़ागांव, सेवापुरी और नगर क्षेत्र के स्कूलों की जांच की। इस दौरान कुल 18 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक गैरहाजिर मिले। सभी का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।