यूपी के इन जिलों में भारी बारिश होगी लखनऊ, गोरखपुर समेत |
UP Weather Update : उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में बारिश Rain के कारण लोगों की हालत काफी खराब बताई जा रही है। यहां कई दिनों Day’s से लगातार बार्श देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर समेत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh के कई जिलों district में बीते दो दिनों Day’s से जमकर बारिश Rain हो रही है।इसी क्रम में मौसम विभाग Wethers department ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग Wethers department ने बताया कि उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh समेत कई राज्यो State में भारी बारिश Rain होगा।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश होगी लखनऊ, गोरखपुर समेत | B-rup weather News 2022
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग Wethers department के मुताबिक दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बरसात होने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति छह से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।
मौसम विभाग Wethers department ने अगले 24 घंटे लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, बहराइच समेत अन्य जिलों district में बारिश Rain का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों district में हल्की से मध्यम बारिश Rain दर्ज की जा सकती है। मौसम वैज्ञानिकों (Weather Scientists)का कहना है कि मानसून mansoon की रफ्तार अब थोड़ी कमी आएगी। हालांकि इस बीच हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।