प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को जारी करवाने के लिए 1 जून को छात्र करेंगे ट्विटर अभियान:- राकेश पाण्डेय
लखनऊ:-
उत्तर प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार छात्र प्राथमिक शिक्षक भर्ती के विज्ञापन को जारी करवाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुँचाने के लिए लगातार ट्विटर अभियान चला रहे हैं।इस महामारी के बीच युवा बेरोजगार मंच सभी प्रशिक्षुओं की आवाज को ट्विटर अभियान के माध्यम से बुलंद कर रही है।यूपी के छात्रों के द्वारा प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने लिए लगातार देश व्यापी ट्विटर अभियान चलाया जा रहा है।युवा बेरोजगार मंच की टीम व्यापक पैमाने पर पिछले दिनों पोस्टर अभियान चलवा चुकी है। अब प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने के लिए 1 जून को सुबह 11 बजे से देश व्यापी ट्विटर अभियान चलाया जायेगा और पूरे देश और प्रदेश के युवा इसमें बढ-चढ कर हिस्सा लेंगे। मंच के संथापक राकेश पाण्डेय उर्फ बंटी पाण्डेय जी ने बताया कि प्रदेश में आरटीआई से प्राप्त डाटा के अनुसार यूपी में प्राथमिक शिक्षकों के 173795 पद रिक्त हैं, लेकिन बेरोजगार युवाओं को अभी तक नौकरी देने में योगी सरकार नाकामयाब साबित हुई है।उन्होंने पूरे प्रदेश के सभी छात्रों से निवेदन करते हुए कहा है कि 1 जून सुबह 11 बजे से इस मुहिम में सब लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा लें। छात्र सरकार से मांग कर रहे कि विधानसभा चुनाव के पहले उनको नियुक्ति पत्र मिल जाये। यूपी के बेरोजगार छात्र शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी जी से नाराज हैं। उन लोगो का कहना है कि मंत्री जी अपने भाई को फ़र्ज़ी नौकरी दिलवा रहे जबकि हम शिक्षित हैं फिर भी बेरोजगार बैठे हैं।लोगो के अंदर एक उम्मीद लगी है कि योगी आदित्यनाथ जी बेरोजगार युवाओं के दर्द को समझेंगे और जल्द 97 हजार पदों पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करेंगे।छात्र मांग कर रहें कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले विज्ञापन जारी करे एवम उन्हें रोजगार देकर नियुक्ति प्रदान करे।
117
previous post