प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी यानी जनरल ड्यूटी के लिए अभ्यर्थियों से जल्द आवेदन करने की अपील की है। कांस्टेबल जीडी के तहत बीएसएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, एसएसएफ व असम राइफल्स में 25,271 पदों की भर्ती निकली है। इसमें महिलाओं के 2,847 व पुरुषों के 22,424 पद निर्धारित हैं। आनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है।
कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि आवेदन की अंतिम तारीख के एक-दो दिन पहले अचानक आवेदकों की संख्या बढ़ने पर वेबसाइट में तकनीकी समस्याएं आने लगती हैं। इससे काफी अभ्यर्थी चाहकर भी आवेदन नहीं कर पाते। ऐसी दिक्कत से बचने के लिए तय तारीख से पहले आवेदन करें।
कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा : केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी के अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इसमें सफल होने वालों का चयन होगा।