प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। अक्तूबर के पहले सप्ताह में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर जिले के 986 परिषदीय विद्यालयों के सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आईवीआरएस पर मिड-डे-मील उपभोग की रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ ही सभी स्टाफ से दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इससे पहले एक से पांच जुलाई तक
- NAT and PARAKH App issue FAQs : NAT आकलन से संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निम्न FAQs बनाये गए, देखें और समस्याओं का समाधान करें 👇
- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप को रजिस्ट्रेशन शुरू
- प्रबंध समितियों का दखल बढ़ा राजनीति के अड्डे बने स्कूल
- NPS Grant Grid report : नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / सहायता प्राप्त जू०हा० स्कूलों के शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए टियर-1 खाते में सरकारी अंशदान हेतु लेखा शीर्षक 2071-01-117-03-33 में भुगतान हेतु धनराशि का आवंटन।
- अवकाश स्वीकृत न किए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
65 प्रतिशत, आठ से 18 जुलाई तक 60 प्रतिशत, 19 से 24 जुलाई तक 65 प्रतिशत तथा एक जुलाई से 31 जुलाई तक 65 प्रतिशत और 50 प्रतिशत, एक से 16 अगस्त तक 65 प्रतिशत, एक से 31 अगस्त तक 65 प्रतिशत एवं एक से 26 सितम्बर तक 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए अपेक्षित सुधार करने और स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि कई विद्यालयों में अभी भी कोई अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है।