प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। अक्तूबर के पहले सप्ताह में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर जिले के 986 परिषदीय विद्यालयों के सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आईवीआरएस पर मिड-डे-मील उपभोग की रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ ही सभी स्टाफ से दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इससे पहले एक से पांच जुलाई तक
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित
65 प्रतिशत, आठ से 18 जुलाई तक 60 प्रतिशत, 19 से 24 जुलाई तक 65 प्रतिशत तथा एक जुलाई से 31 जुलाई तक 65 प्रतिशत और 50 प्रतिशत, एक से 16 अगस्त तक 65 प्रतिशत, एक से 31 अगस्त तक 65 प्रतिशत एवं एक से 26 सितम्बर तक 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए अपेक्षित सुधार करने और स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि कई विद्यालयों में अभी भी कोई अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है।