अमेठी सिटी। शासन के आदेश पर दीपावली से पहले कर्मचारियों के वेतन जारी कर दिए गए। मोबाइल फोन की स्क्रीन पर वेतन आने का मैसेज देखकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान फैल गई। इस तरह दोपहर से लेकर देर रात तक लोगों के फोन पर मैसेज आते रहे और लोग मुस्कुराते रहे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले से वेतन जारी करने के बाद यह आरबीआई के पास जाता है, जहां से वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है। वहीं, कई लोग इस बात से परेशान दिखे कि अभी तक उनका वेतन का मैसेज नहीं आया।
रसोइयों के खाते में जाएगी अवशेष धनराशि
- शासन से आया आदेश: यूपी राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम; वर्ना प्रमोशन तो रुकेगा ही… कार्रवाई भी होगी
- अभी और बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, गरज चमक के साथ बारिश… गिरेंगे ओले; सर्द हवाएं बढ़ाएंगी ठिठुरन
- पीसीएस-जे भर्ती मामला : लोकसेवा आयोग के 14 कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज
- अंकपत्र फटेगा नहीं, छाया में नहीं दिखेगा मोनोग्राम
- यूपी बोर्ड मार्क्सशीट में होंगे कई बड़े बदलाव, धूप-छांव में रंग बदलेगी यूपी बोर्ड की मार्कशीट, अब फटेगी न गलेगी
अमेठी सिटी। जिले में मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत 4,334 रसोइयों का अगस्त माह का एक हजार रुपये बकाया था। मध्याहन भोजन योजना के जिला समन्वयक अरुण त्रिपाठी ने बताया कि अवशेष धनराशि शिक्षा विभाग की ओर से रसोइयों के बैंक खाते में भेज दी गई है। जिससे त्योहार से पहले उनका बकाया भुगतान पूरा हो सके। (संवाद)