अमेठी सिटी। शासन के आदेश पर दीपावली से पहले कर्मचारियों के वेतन जारी कर दिए गए। मोबाइल फोन की स्क्रीन पर वेतन आने का मैसेज देखकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान फैल गई। इस तरह दोपहर से लेकर देर रात तक लोगों के फोन पर मैसेज आते रहे और लोग मुस्कुराते रहे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले से वेतन जारी करने के बाद यह आरबीआई के पास जाता है, जहां से वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है। वहीं, कई लोग इस बात से परेशान दिखे कि अभी तक उनका वेतन का मैसेज नहीं आया।
रसोइयों के खाते में जाएगी अवशेष धनराशि
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2021/10/BASIC-SHIKSHA-VIBHAG.jpg)
- डीएलएड. द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अब मार्च माह के तीसरे सप्ताह में संपन्न होगी💥💯✅
- निरीक्षण में नौ हेडमास्टर सहित 71 अनुपस्थित मिले
- 30 सहायक अध्यापक मिले अनुपस्थित दो शिक्षामित्रों की सेवा समाप्त की गई
- आरटीई से 1800 बच्चों को प्रवेश
- एक करोड़ रुपये तक की प्रापर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टांप छूट
अमेठी सिटी। जिले में मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत 4,334 रसोइयों का अगस्त माह का एक हजार रुपये बकाया था। मध्याहन भोजन योजना के जिला समन्वयक अरुण त्रिपाठी ने बताया कि अवशेष धनराशि शिक्षा विभाग की ओर से रसोइयों के बैंक खाते में भेज दी गई है। जिससे त्योहार से पहले उनका बकाया भुगतान पूरा हो सके। (संवाद)