अमेठी सिटी। शासन के आदेश पर दीपावली से पहले कर्मचारियों के वेतन जारी कर दिए गए। मोबाइल फोन की स्क्रीन पर वेतन आने का मैसेज देखकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान फैल गई। इस तरह दोपहर से लेकर देर रात तक लोगों के फोन पर मैसेज आते रहे और लोग मुस्कुराते रहे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले से वेतन जारी करने के बाद यह आरबीआई के पास जाता है, जहां से वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है। वहीं, कई लोग इस बात से परेशान दिखे कि अभी तक उनका वेतन का मैसेज नहीं आया।
रसोइयों के खाते में जाएगी अवशेष धनराशि
- फर्जी एसएमएस रोकने के नियम एक दिसंबर से लागू होंगे
- आगामी नैट (निपुण एसेसमेंट टेस्ट) और नैस (नेशनल एचीवमेंट सर्वे) की ओएमआर अभ्यास की देनी होगी प्रगति रिपोर्ट
- यौन उत्पीड़न में निलंबित किए गए पीसीएस अफसर, आवास पर बुलाकर बनाए संबंध
- स्टाफ नर्स परीक्षा में अभ्यर्थियों से अधिक पद, कोई स्पर्धा नहीं
- डीएलएड संस्थान की संबद्धता लेने के लिए कई ने लगाए थे फर्जी अभिलेख
अमेठी सिटी। जिले में मध्याह्न भोजन योजना में कार्यरत 4,334 रसोइयों का अगस्त माह का एक हजार रुपये बकाया था। मध्याहन भोजन योजना के जिला समन्वयक अरुण त्रिपाठी ने बताया कि अवशेष धनराशि शिक्षा विभाग की ओर से रसोइयों के बैंक खाते में भेज दी गई है। जिससे त्योहार से पहले उनका बकाया भुगतान पूरा हो सके। (संवाद)