प्रतापगढ़। जिले के पीएमश्री स्कूलों में अब रंग-बिरंगे कूड़ेदान लगाए जाएंगे। साथ साथ ही बच्चों को कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से बजट जारी कर दिया गया है। प्रत्येक पीएमश्री स्कूल में अलग-अलग श्रेणियों में कूड़े को डालने की व्यवस्था होगी ताकि सफाई कर्मचारियों को कचरे की छंटाई न करनी पड़े।

नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विद्यार्थियों को स्वच्छता और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। विद्यार्थियों को प्लास्टिक कचरे के दुष्प्रभावों की जानकारी देने के साथ ही स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा भी आयोजित किया जाएगा। इसके
आयोजित होगा पखवाड़ा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों की दी S जाएगी जानकारी
लिए प्रत्येक विद्यालय को पांच हजार रुपये की राशि जारी की गई है।
इसके अतिरिक्त, विद्यालयों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रति माह 25 सौ रुपये की दर से एक कर्मचारी रखा जाएगा। यह व्यवस्था नवंबर से मार्च तक पांच माह के लिए की जाएगी। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पीएमश्री स्कूलों में स्वच्छता को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। इसके तहत बजट भी जारी किया गया है। इससे विद्यालयों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी।