गोंडा। जिले के उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए सोमवार को प्रधानाचार्य समेत 69 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए विकास भवन सभागार में सोमवार को चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

जिले में कुल 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालित हैं। इनमें से बभनजोत, हलधरमऊ, वजीरगंज, कटरा बाजार और झंझरी विकासखंड के विद्यालयों को हाल में ही उच्चीकृत कर इंटरमीडिएट स्तर तक किया गया है। विभाग का उद्देश्य है कि इन विद्यालयों में बालिकाओं को उच्च माध्यमिक शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान, कंप्यूटर और खेलकूद की भी बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) रक्क्षंदा सिंह ने बताया कि
इन पदों पर होगी नियुक्ति
उच्चीकृत विद्यालयों में 69 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें महिला प्रधानाचार्य, कार्यालय अधीक्षक, लैब टैक्नीशियन, चपरासी, चौकीदार और सहायक रसोइया शामिल हैं। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और बेसिक शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम निगरानी करेगी।
विद्यालयों के इंटर तक उच्चीकरण से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को अब अपने ही क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर शिक्षा और खेल संसाधनों जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान छात्राओं को अब आगे की पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह प्रयास बालिका शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।