ज्ञानपुर। नए शिक्षा सत्र के शुरूआत में बिना मान्यता संचालित विद्यालयों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है।
शनिवार को अभोली के खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव ने ख्यौंखर में बिना मान्यता के संचालित विद्यालय को बंद कराया। संचालक राजेश और प्रमोद यादव को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में संचालन होने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त विद्यालय को बंद कराया था, लेकिन दुबारा संचालित पाया गया। नोडल शिक्षकों से कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों का प्रवेश आसपास के परिषदीय विद्यालय में कराएं। अभिभावकों से अपील की कि बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में कराएं।