झांसी। बरुआसागर स्थित नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली नौंवी की छात्रा ने हॉस्टल की सीढ़ियों की रेलिंग से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को बताया विद्यालय की कुछ सीनियर छात्राएं उसे परेशान करती थीं। इससे वह तनाव में थी। छात्रा को फंदे से लटका देख शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आई। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। उधर, छात्रा की मौत से हॉस्टल की छात्राएं में दहशत है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश
- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
गुरसराय के भदरवारा गांव निवासी जयहिंद पटेल की छोटी पुत्री अनुष्का (13) नवोदय विद्यालय में नौवीं की छात्रा थी। विद्यालय हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। जयहिंद के मुताबिक शुक्रवार को अनुष्का ने घर में फोन करके बताया कि सीनियर छात्राएं उससे कमरे में खाना मंगवाती थीं। इसको लेकर उसका विवाद हो गया। विवाद की वजह से वह घर आने की बात कह रही थी। ब्यूरो