लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से फरवरी में कक्षा एक व दो के बच्चों का निपुण आंकलन कराया गया था। इनमें से 48061 विद्यालय निपुण घोषित किए गए हैं। इसमें से 41 जिलों के 1017 विद्यालयों के सभी विद्यार्थी निपुण आए हैं। राज्य परियोजना निदेशालय ने इन 1017 विद्यालयों के पुनर्मूल्यांकन के निर्देश दिए हैं।
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने शुक्रवार को कहा है कि डेटा विश्लेषण में यह पाया गया कि कई जिलों में सभी विद्यालयों के आंकलन में शत-प्रतिशत छात्र निपुण पाए गए हैं। उन्होंने लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, रायबरेली, सीतापुर, अंबेडकरनगर समेत 41 जिलों के डायट प्राचार्य को निर्देश दिए हैं कि ऐसे 1017 विद्यालयों का पुनर्मूल्यांकन 24 मार्च तक कराया जाए। इसके बाद इन विद्यालयों के शिक्षकों को भी निपुण सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाए

- 9 शादियां कर महिलाओं को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार, प्रेम जाल में फंसाकर की 9 शादियां.. परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं और व्यापारिक महिलाएं बनीं शिकार, शादी के बाद पत्नियों के नाम पर लेता था लाखों का लोन, रुपये ऐंठने के बाद पत्नी को छोड़कर हो जाता था फरार..
- Grok (X AI चैटबॉट) वाकई में समझदार है, थोड़ा मुंहफट जरूर है लेकिन बेसिक के मामलों की गहरी जानकारी रखता है.. 😁
- स्टेट बैंक ने दुर्घटना में मृतक शिक्षक के परिवार को दिया पचास लाख का सहयोग अपने वेतन खाते को सैलरी एकाउंट में जरूर परिवर्तित कराएं..
- महिला हों या पुरुष ,वयस्क हों या अवस्यक…रात में सफर से पहले खींच लें चालक और वाहन की तस्वीर…
- आप में भी है लेखन कुशलता है तो करें प्रतिभा