औरैया: औरेया में कंचौसी कस्बा स्थित मानस इंटर कॉलेज में कक्षा 11 के एक छात्र को लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। मारपीट की घटना से कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल छात्र को सीएचसी दिबियापुर ले जाया गया है। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य का कहना है कि जब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती स्कूल बंद रखा जाएगा।
मानस इंटर कॉलेज दिबियापुर थाने के कंचौसी चौकी क्षेत्र में स्थित है। अजबपुरवा निवासी हिमांशु यादव पुत्र जगत नारायण ने बताया कि शुक्रवार को वह कॉलेज परिसर स्थित खड़ी अपनी साइकिल देख रहा था। तभी बिनपुरापुर व बिहारीपुर के आधा दर्जन हमलावर कॉलेज में घुस आए और उस पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने उसे खूब पीटा। कॉलेज परिसर में अफरातफरी मच गई।
प्रधानाचार्य व शिक्षक बचाने आए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायल हिमांशु को आनन-फानन में सीएचसी दिबियापुर ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। छात्र के सिर व पैर में कई चोटें हैं। पीड़ित छात्र की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री ने इस घटना को दुस्साहसिक बताते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में इस तरह की घटना स्वीकार्य नहीं है।
कॉलेज में 60 फीसदी छात्राएं हैं ऐसी घटनाओं से भय व्याप्त होगा। शिकायत दिबियापुर थाने में की गई है। जब तक आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, उन्हें पकड़ा नहीं जाता है तब तक विद्यायल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सीओ सिटी नागेंद्र के अनुसार मानस इंटर कॉलेज में मारपीट की घटना की जानकारी नहीं है। अगर ऐसी घटना हुई है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।