अत्यंत दु:खद!!!😥
69000 शिक्षक भर्ती में चयनित चरवा प्रथम चायल कौशाम्बी में कार्यरत सहायक अध्यापिका रचना सिंह का गाजियाबाद में ट्रेन से उतरते समय दुर्घटना में असामायिक निधन हो गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें व इनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इनका अन्तिम संस्कार कल सुबह फफामऊ घाट में किया जायेगा।
प्राप्त सूचना के आधार पर अटेवा कौशांबी के चायल संयोजिका श्रीमती रचना जी गाजियाबाद मे स्टेशन पर उतरते समय पैर फिसल गया।उस समय इनके पति भी साथ थे।तुरंत हास्पिटल ले गये।जहां इलाज के दौरान देहांत हो गया।दो मासूम बच्चे है।यह बहन सब को छोडकर दुनिया से चली गयी।निवास फाफामऊ पडता है।
*अत्यंत दुखद घटना है।विनम्र श्रद्धांजलि*
- महाकुंभ में शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे जनपद के शिक्षामित्र
- ईपीएफओ में दो सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन खुद कर सकेंगे अपडेट
- केजीएमयू : 443 पदों पर अब 31 तक आवेदन
- यूपी बोर्ड के प्रशासनिक अफसर समेत पांच पर केस
- फिर पलटेगा मौसम, इस दिन बारिश के आसार